लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- विकास खंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत सिसनौर के मजरा जिझारपुर में बीते दस दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका होने के चलते पूरा गांव अंधेरे में है। जिसको लेकर कई बार ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों और 1912 पर शिकायत कर चुके हैं। समाधान ना होने से उपभोक्ताओं में बिजली विभाग को लेकर काफी आक्रोश है। आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक बाकेगंज की ग्राम पंचायत सिसनौर के मजरा जिझारपुर में बीते दस दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। गांव वालों का आरोप है कि मन्ध्यांचल विद्युत वितरण निगम के टॉल फ्री नम्बर 1912 और विद्युत अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जबकि इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को भी अंधेरे मे...