हाजीपुर, अगस्त 4 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक पर बिजली आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बता दें कि आदर्श ग्राम पंचायत बहुआरा के दलित टोला वार्ड संख्या 16 में पांच दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गई थी। ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति नही मिलने पर रविवार के शाम करीब तीन बजे लगभग एक घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जिसके 15 दिन बाद पुनः जल गया। लेकिन बिजली विभाग के कोई अधिकारी इसे देखने तक नहीं आए। 200 केवी ट्रांसफार्मर के जगह 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। एक ही ट्रांसफार्मर से चौक के सभी दुकान और गांव में भी बिजली आपूर्ति की जाती है। जिस कारण लगने के कुछ दिन बाद ही जल रहे हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आक्रोशित ...