नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-10 के बी ब्लॉक के करीब चार हजार लोग पिछले ढाई महीने से विद्युत निगम कि लापरवाही से परेशानी झेल रहे है। इलाके में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विद्युत निगम ने नया ट्रांसफार्मर लगाने का दावा किया था। इसके लिए प्लेटफार्म भी बना दिया। लेकिन अभी तक भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान फैला मलबा भी वहीं फैला हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत निगम सुविधा देने के जगह परेशानी खड़ी कर गया। स्थानीय निवासी रविशंकर ने बताया कि कार्य में देरी के कारण क्षेत्र में लगातार ट्रिपिंग और अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। पार्क के पास जमा मलबा और धूल उड़ने से बच्चे व बुजुर्गों को बीमार होने का डर सता रहा है। इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्र...