सहारनपुर, मई 19 -- गांव का ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव ठोला में लगभग 15 दिन से 63 केवी का ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को फोन पर इसकी सूचना दी अवर अभियंता को भी अवगत कराया, लेकिन फूंका हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण पेयजल को भी तरस गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली का नहीं आना बहुत बड़ी परेशानी है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के द्वारा फूंके हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने का आदेश जारी किया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पिछले 15 दिन से फूंके हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवर अभियंता ने ट्रांसफार्मर को रिपेयरिंग कराने के लिए कहा है लेकिन दूसरे ट्र...