गोंडा, अप्रैल 27 -- गोण्डा, संवाददाता । ट्रांसफार्मर में आग लगने के 40 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी जब बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। यही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस-प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर घंटे बाद जाम खुल सका। जाम से घंटों लोग हलकान रहे। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार भी देखी गई। बताया जाता है कि बीते गुरुवार आधी रात को स्टेशन रोड स्थित सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी थी। जिससे ट्रांसफार्मर के पीछे स्थित फर्नीचर की दुकान भी चपेट में आई थी। दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर रा...