सीवान, मई 13 -- तरवारा। जीबीनगर तरवारा थाना पुलिस ने सोमवार को ट्रांसफार्मर कॉइल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि रविवार को हरिहरपुर लालगढ़ में ट्रांसफार्मर कॉइल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया और विद्युत कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। विद्युत विभाग के अधिकारी ने चोर को ट्रांसफार्मर कॉइल के साथ पुलिस को सुपुर्द किया गया। विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 198/25 दर्ज की गई है। पुलिस चोरी में शामिल चार अन्य चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...