दुमका, सितम्बर 21 -- ट्रांसफार्मर जल जाने से एक महीना से बिजली गुल मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के हारोरायडीह पंचायत अंतर्गत आनंदपहाड़ी गांव के नीचे टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने से टोलावासी ढिबरी युग में जी रहे है। इस संबंध में ग्रामीण शिवधन बास्की, बबलू किस्कू, बहा मुनि टुडू, अमीर किस्कू, निर्मल किस्कू, सोनालाल सोरेन, एमिली टुडू, तुलसी मुर्मू, पूनम मुर्मू, छोटू किस्कू, प्रभु बास्की, राजेंद्र बास्की आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक महीना पूर्व बरसात के समय ट्रांसफार्मर के बगल में अवस्थित एक ताड़ के पेड़ में ठनका गिरने से 25 केवी के ट्रांसफार्मर भी उसके चपेट में आकर जल गया। तब से इस टोला के करीब पच्चीस बिजली उपभोक्ता अंधेरा में रहने के लिए मजबूर है। बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर विभागीय बिजली मिस्त्री को दिखाया गय...