हाजीपुर, मई 14 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के बिदुपुर पंचायत के बिदुपुर डीह स्थित भीषण गर्मी में विद्युत ट्रांसफार्मर के जलजाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ता भीषण तपिश भरी गर्मी में हलकान हो रहे हैं। खासकर लोगों को घरों में लगे समर सेवल मोटर से पानी पीने को भी मिल पा रहा है। बिजली विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर जलने के बाद बदला नहीं गया है। वहीं स्थानीय समाजसेवी सह राजद नेता शत्रुघ्न प्रसाद राय ने आरोप लगाया है कि ट्रांसफार्मर जले होने का रिपोर्ट भी लाइन मैन द्वारा पूर्व में ही कर दी गई है। उसके बाद भी विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। यहां 63 केवी की जगह 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए जाने की जरूरत है, ताकि लाइन उपभोक्ताओं को सही रूप से मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...