चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सिल्दाहा मुख्य बाजार में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया है। जिससे पूरे बाजार में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इस घटना से लगभग 200 दुकानों सहित कई घरों की बिजली गुल हो गई है। जिससे व्यवसायी और दुकानदार भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि वे लंबे समय से बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने और उसकी क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...