देवरिया, जुलाई 10 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर नगर में दो ट्रांसफार्मर के जल जाने से हाहाकार मच गया। दुग्धेश्वरनाथ वार्ड, मच्छर हट्टा वार्ड, पूर्वी तिवारी टोला वार्ड, पकड़ी वार्ड, चौहट्टा वार्ड और नसहरा वार्ड के लोगों ने उमस भरी गर्मी में किसी प्रकार रात काटी। जबकि बुधवार को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उप खण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। तहसील फीडर से कटरा में 400 केवीए के ट्रांसफार्मर का संचालन किया जाता है। जिससे मच्छर हट्टा वार्ड, पूर्वी तिवारी टोला वार्ड, पकड़ी वार्ड, चौहट्टा वार्ड और नसहरा वार्ड में बिजली आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की सायं कटरा का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के चलते बन्द हो गया। मच्छर हट्टा वार्ड के सभासद सुशील मद्देशिया ने इसकी शिकायत विभाग से किया। जिस पर बिजली विभाग ने नगर पंचायत के मोबाइल ट्...