गिरडीह, जुलाई 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बेड़ोडीह में लगाया गया 100 केवीए के ट्रांसफार्मर जल जाने से 15 दिनों से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली के अभाव में ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव के रघुनंदन वर्मा, दामोदर वर्मा, अनुज कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, पिंटू कुमार वर्मा, दिनेश वर्मा तथा सचिन कुमार वर्मा आदि लोगों ने रविवार को बताया कि 23 जून को गांव में वज्रपात की घटना हुई थी। जिसमें गांव के पास लगाया हुआ 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह से खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद पूरे गांव में अंधेरा पसर गया है। बताया कि गांव में 70 उपभोक्ता घरेलू तथा 36 उपभोक्ता किसान हैं। बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। बावजू...