उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव, संवाददाता। बड़े चौराहे पर 630 केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार को जलगया। इस कारण दिनभर आपूर्ति व्यवस्था ठप रही। रात साढ़े नौ बजे ट्रांसफार्मर बदला गया तो आपूर्ति बहाल हुई। बड़े चौराहे पर अचानक फिर लोड़ बढा तो केबल बॉक्स में खराबी आ गई। रात में फिर बिजली ने रुलाया। आंशिक इलाके में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रही। इधर, शनिवार सुबह दिन की शुरुआत हुई तो दिनभर बिजली की आवाजाही से लगातार तीसरे दिन व्यापार ठप सा रहा। असल में, शहर के बड़े चौराहा स्थित पार्किंग स्थल के निकट 630 केवीए का एक ट्रांसफार्मर रखा है। इसी से शहर के बड़े चौराहे और स्टेशन रोड पर बिजली आपूर्ति होती है। यहां करीबन 70 से अधिक दुकानें भी हैं। गुरुवार को अनुरक्षण कार्य की वजह से दिनभर बिजली ने यहां के बांशिंदों को रुलाया। जबकि, शुक्रवार को भी यही हालात बने। ...