देवरिया, अक्टूबर 11 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफार्मर जलने से एक सप्ताह से करीब पांच सौ लोगों की आबादी अंधेरे में जीवन यापन कर रही हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूनखार के पीड़हां टोले में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से जल गया है। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीणों द्वारा विभाग में मौखिक व लिखित सूचना के साथ-साथ बिजली विभाग के सरकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत भी की गई। फिर भी जला ट्रांसफार्मर एक सप्ताह बीत जाने बाद भी नहीं बदला गया। एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर नहीं नई नहीं लगने से बिजली के बिना लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। वहीं बिजली के बिना मोटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अलावा लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए चौराहे पर जाना पड़ रहा है। महिलाएं, बच्चें, बुजुर्ग सभी बिजली के नहीं आने से परेशान है। ट्र...