रांची, जून 22 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के मायापुर गांव में बीते पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। गांव में स्थित 65 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बारिश के दौरान ठनका गिरने से जल गया, जिससे पूरी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हो गई है। ग्रामीण प्रेम गंझू ने बताया कि शिव मंदिर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के जलने से गांव में अंधेरा है। इस कारण रात्रि में सांप-बिच्छू का डर बना रहता है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शनिवार को बिजली विभाग के मिस्त्री द्वारा ट्रांसफॉर्मर को खोलकर सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन अंदर के हिस्से में उपकरण जल जाने के कारण उसे ठीक नहीं किया जा सका। गांव के राजेश गंझू ने इस गंभीर समस्या से स्थानीय विधायक सुरेश बैठा को अवगत कराया, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ...