गाजीपुर, अगस्त 7 -- देवकली। पहाङपुर विद्युत उपकेन्द्र से देवकली नयी सङक स्थित दलित बस्ती सहित आसपास के लोगों को विद्युत सप्लाई की जाती हॆ। ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले दो सप्ताह से विद्युत सप्लाई ठप होने से उपभोक्ता अंधकार मे रहने को विवश हॆ। 4-5 दिन बाद दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगाया गया परन्तु खराब होने से एक घंटा भी नही चला। जिसके चलते लगभग दो सप्ताह से विद्युत सप्लाई ठप होने से एक तरफ न तो निजि नलकूप चल रहे हॆ न तो न तो बत्ती पंखा चल रहे हॆ। उक्त 25 के० बी० ट्रांसफार्मर से करीब 4-5 निजि नलकूप सहित दर्जनो उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया हॆ। ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड होने से आये दिन कोई न कोई तकनीकी गङबङी होती रहती हॆ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...