अररिया, नवम्बर 3 -- विभागीय तत्परता से महज दो घंटे में ही बिजली आपूर्ति बहाल ग्रामीणों ने की बिजली विभाग टीम की सराहना, कहा पहली बार दिखी संवेदनशीलता अररिया। एक संवाददाता अररिया सदर प्रखंड के बसंतपुर मानिकपुर वार्ड संख्या-09 में गुरुवार को ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। करीब दो घंटे तक बिजली बाधित रही। लेकिन अच्छी बात ये रही कि सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर महज़ दो घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी। अररिया ग्रामीण जेई संदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही विभाग को सूचना मिली, तकनीकी कर्मियों की टीम तत्काल भेजी गई और खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली चालू कर दी गई। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है। वहीं स्थानीय ग्रामीण...