महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के बढ़या बिजली उपकेंद्र से जुड़े ग्राम सभा डोमा खास में ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। इसके साथ ही पंचायत भवन, सरकारी स्कूल और जलकल जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। गांव के राजेश ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। रात होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, जिससे जंगली जानवरों से खतरे की आशंका बनी रहती है। गांव के बाहरी इलाके में रहने वाले छोटू चौहान ने बताया कि अंधेरे में कीड़े-मकोड़े, सांप और बिच्छुओं का खतरा बढ़ गया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से हर वक...