लातेहार, नवम्बर 29 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड की हुटाप पंचायत के अमझरिया गांव का ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ माह से जला पड़ा है। जिससे उक्त गांव के 17-18 घरों में डेढ़ महीने से अंधेरा पसरा हुआ है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि दशहरा के पूर्व आए तेज तूफान और वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद से अब तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। लंबे समय से बिजली सेवा बाधित रहने के कारण ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी कई बार बिजली विभाग को फोन कर दी गई है, लेकिन विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, जिससे न सिर्फ पढ़ाई-लिख...