बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- ट्रांसफार्मर जलने से जनारो गांव में पेयजल आपूर्ति ठप ग्रामीणों का आक्रोश, डीएम से तत्काल समाधान की मांग सिलाव, निज संवाददाता। बेन प्रखंड के जनारो गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहरा गया है। गांव में पहले से ही एक ट्रांसफार्मर जला हुआ था और शुक्रवार को दूसरा ट्रांसफार्मर भी जल गया। इससे वार्ड संख्या सात में नल-जल योजना पूरी तरह से ठप हो गई और ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी शुरू होते ही गांव के सभी चापाकल सूख गए हैं और नल-जल योजना ट्रांसफार्मर जलने से बंद हो गई है। ग्रामीणों को पानी के लिए दूसरे वार्डों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। मनुष्यों के लिए तो जैसे-तैसे पानी का जुगाड़ हो रहा है, लेकिन पशुओं के लिए पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। कुछ घरों में निजी बोरिंग होने क...