चंदौली, जुलाई 19 -- टांडाकला-धीना, हिटी। जिले में कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान है। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। चेताया जल्द ही समस्या दूर नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। टांडाकला प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के जूड़ा खास गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर सप्ताहभर से जला है। इसके अलावा 100 केवीए का केबल भी जल गया। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है की धान की रोपाई का सीजन है। ट्यूबवेल का ही सहारा होने के कारण धान की रोपाई बाधित है। वहीं भीषण गर्मी और अंधेरा होने के कारण जीव-जंतुओं का भय सताता रहता है। ग्रामीणों ने चेताया शीघ्र ही ट्रांसफार्मर और केबल नहीं बदला गया तो विद्युत उपकेंद्र चहनियां ...