कौशाम्बी, मई 27 -- विद्युत उपकेंद्र बजहा (पीपल गांव) के मैनापुर गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चार दिन पहले धू-धू कर जल गया है। गांव के दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अवर अभियंता से की थी। उसके बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है की जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अंदर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। लेकिन, इस आदेश का अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। उपभोक्ताओं के सूचना देने पर भी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल करने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रहा है। मैनापुर गांव के गुड्डू निषाद, राजेश, सोनू , कैलाश ने बताया की शार्ट सर्किट की वजह से...