सासाराम, अक्टूबर 10 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बसौरा, मथुरापुर, मसोना गांव में पिछले शनिवार से ही आंधी-बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण कई दिनों से अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा और बारिश के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर जल गया। बिजली कटने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में रात के समय लोग मोमबत्ती और लालटेन के सहारे रहने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी छात्रों को हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...