मऊ, जून 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के मोहल्ला शंकर तिराहा स्थित विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार की सुबह जल गया। इस कारण मोहल्ले वासियों को इस भीषण गर्मी में पानी और अन्य सुविधा से वंचित होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत दूरभाष पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से किया। विभाग की टीम ने आकर इसकी जांच पड़ताल की। बताया यह ट्रांसफार्मर जल गया है। पूछे जाने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर अरविंद कुशवाहा ने बताया कि मोबाइल ट्रांसफार्मर लाकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत व्यवस्था दे दी जाएगी। जल्द ही जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उपभोक्ताओं में मांग किया कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...