गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- देवकली। पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े देवकली बस स्टैंड और दलित बस्ती में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से जला हुआ है, जिससे दर्जनों उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस ट्रांसफार्मर से आधा दर्जन नलकूपों समेत कई घरों को बिजली आपूर्ति होती है। ओवरलोड के चलते पिछले चार महीनों में चार ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। स्थानीय लोगों ने 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग की, लेकिन हर बार 25 केवी का ट्रांसफार्मर ही लगाया गया। इस संबंध में पहाड़पुर उपकेंद्र के जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर आज लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...