देवरिया, जुलाई 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में भीषण गर्मी में उपभोक्ता लो वोल्टेज से परेशान हैं। वहीं सोमवार की रात ट्रांसफार्मर जल जाने से सैकड़ों उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। कटौती ने कस्बे के लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। भागलपुर में लार रोड फीडर से बिजली सप्लाई आती है।आधे कस्बे की बिजली सप्लाई भागलपुर के दक्षिण में स्थित ट्रांसफार्मर से की जाती है। इस ट्रांसफार्मर से सैकड़ों उपभोक्ता एक हफ्ते से लो वोल्टेज से परेशान थे।तब तक सोमवार की रात ट्रांसफार्मर जल गया।जिससे उपभोक्ताओं को अंधेरें में रात गुजारनी पड़ी।इस ट्रांसफार्मर से आधे कस्बे के साथ ब्लाक मुख्यालय,उपडाक घर, स्वास्थ्य केंद्र, इंटर कालेज की भी सप्लाई आती है। ट्रांसफार्मर जल जाने से इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहा है। मोबाइल और पानी के...