अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर। नगर के मुरादाबाद मोहल्ले में लगा हुआ ट्रांसफार्मर बीते बुधवार की रात जल जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। इसी ट्रांसफार्मर से सीओ सिटी आफिस एवं अपर पुलिस अधीक्षक के आवास में भी अंधेरा छा गया। आरोप है कि बिजली विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी कर्मचारियों ने ठीक कराना मुनासिब नहीं समझा जिससे उपभोक्ताओं को दुश्वारी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...