सीवान, मार्च 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड और जामो बाजार थाना क्षेत्र के राछोपाली पंचायत के रुदलहाता गांव में वार्ड नं 12 मे शनिवार के देर रात मे बिजली के ट्रांसफर की चोरी कर ली। यह ट्रांसफार्मर के पांचवी बार चोरी हुआ है। चोरी के बाद पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। ग्रामीणों को बिजली की चिंता सता रही है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जामो पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस के नहीं आने से ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किये। इधर नाराज ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना पांचवी बार है। ग्रामीणों ने जामो पुलिस के निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जामो बाजार के थाना के पीछे पोखरा जाने वाले रोड़ में एक घर से एक मोटर की चोरी हो चुकी है। इस घटना के एक दिन पहले रामपुर पंचायत के खोडीपाकड गांव से चोर...