कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के सब्जी मार्केट से कुशलपुरवा मार्ग स्थित निजी विद्यालय के सामने लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर से दो लाख रुपये के उपकरण चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेई राजेश कुमार की तहरीर पर चोरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया है। बता दें कि 27 नवंबर की देर रात चोरों ने चलती एचटी लाइन का जंपर काटकर ट्रांसफार्मर से तीन कॉपर क्वाइल और लगभग 200 लीटर तेल चोरी कर लिया था। गुरुवार सुबह नियमित निरीक्षण के दौरान लाइनमैन कुलदीप कुमार ने उपकरण गायब देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी थी। तुरंत ही एसडीओ अगस्त कुमार मौर्या एवं जेई राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी तालग्राम पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुलिस की कई टीमें लगाई गईं घटना की सूचना म...