फरीदाबाद, जुलाई 3 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। बिजली ट्रांसफार्मरों से सामान चुराने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक कुल सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनसे सवा लाख रुपये और चोरी में इस्तेमाल औज़ार बरामद हुए हैं। तावडू पुलिस ने एक जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के तीन सदस्यों नाजिम , मुबीन और सैफ अली को गिरफ्तार किया। इससे पहले 28 जून को चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। आरोपियों ने तावडू क्षेत्र के विभिन्न थानों के अंतर्गत करीब 20 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनमें पांच मामलों में ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर बिजली विभाग को 71 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 21 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल औज़ार बरामद किए हैं। उन्हें अदालत में पेश कर 14 दि...