मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह में कुल 45 बदमाश हैं। सभी बदमाश एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस अब तक गिरोह के 24 बदमाशों को जेल भेज चुकी हैं, जबकि 21 की तलाश के लिए दबिशें जारी है। गिरोह के फरार बदमाशों के पकड़े जाने पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। जनपद में लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाए सामने आ रही थीं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की थी। सोमवार देर रात मंसूरपुर थाना पुलिस ने इस गिरोह के 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका गिरोह बिजली के तार, ट्यूबवेल से उपकरण चोरी करता है। चोरी किए सामान को खतौली के कब...