मुरादाबाद, फरवरी 23 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुए ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। सर्विलांस सेल की मदद से चोरी करने वाले गैंग को ट्रैस कर लिया है। इतना ही नहीं चार संदिग्धों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहनों और माल बरामद करने में जुटी है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के पास स्थित विद्युत नगरीय वितरण खंड-2 कार्यालय के पास से बीते 13 जनवरी को 400 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। पांच फरवरी को निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के लोगों को इसका पता चला तो पुलिस में तहरीर दी। आरोप लगाया था कि हाईड्रा और पिकअप वाहन लेकर आए चोर 13 जनवरी को सुबह करीब पांच बजे ट्रांसफार्मर च...