मेरठ, दिसम्बर 3 -- लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम फिल्मी अंदाज में घटनाक्रम हुआ। ट्रांसफार्मर चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने आई मुजफ्फरनगर पुलिस पर आरोपी और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोपी को भगाने की कोशिश की गई, लेकिन मुजफ्फरनगर व लालकुर्ती पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुख्य आरोपी अफजल को दबोच लिया। मुजफ्फरनगर के छपार थाने में तैनात दरोगा लोकेश गौतम टीम के साथ लालकुर्ती क्षेत्र में आफताब की कोठी मोहल्ला पहुंचे। आरोपी अफजल ट्रांसफार्मर चोरी में फरार था। दरोगा लोकेश गौतम ने पहले स्थानीय थाने में आमद दर्ज कराई, फिर आरोपी के घर दबिश दी। पुलिस ने अफजल को पकड़ लिया। आरोपी के शोर मचाने पर उसके साथी पहुंच गए और मुजफ्फरनगर पुलिस से हाथापाई कर दी। पुलिस को धक्का देकर अफजल को छुड़ाने की कोशिश की। मुजफ्फरनगर पुलिस पर हमले सूचना मिलते लालक...