बुलंदशहर, जुलाई 15 -- ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले बदमाशों से कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश घायलावस्था में अपने दो अन्य साथी समेत गिरफ्तार किए गए। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, एक कार , एक बाइक, ट्रांसफार्मर की तांबे की प्लेटें एवं ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण आदि बरामद किए गए। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम रविवार रात दस्तूरा चौकी के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी । मुखबिर से सूचना मिली कि कुटवाया के जंगल में बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें घायलावस्था में उनके दो अन्य साथी स...