बागपत, अक्टूबर 14 -- कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान चांद मोहम्मद निवासी सौदा गांव, थाना निवाड़ी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। गिरोह में कुल चार बदमाश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, करीब दस दिन पहले इस गिरोह ने फिरोजपुर गांव के जंगल क्षेत्र से ट्रांसफार्मर के कल-पुर्जे चोरी किए थे। रविवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने चांद मोहम्मद को कार सहित दबोच लिया। कार से वही कल-पुर्जे बरामद हुए जो फिरोजपुर से चोरी किए गए थे। तलाशी में उसके पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिला। पूछताछ में चांद मोहम्मद ने अपने तीनों फरार साथियों के नाम और पते बताए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...