हाजीपुर, अगस्त 31 -- वैशाली । सं.सू. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शुक्रवार की देररात ट्रांसफार्मर चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। तीन की संख्या में आए चोर गांव में लगे ट्रांसफार्मर को उतारने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए घेराबंदी की और एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और तुरंत वैशाली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैशाली पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया। आरोपी की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के जयराम पटेढा गांव निव...