मेरठ, दिसम्बर 12 -- जागृति विहार एक्सटेंशन में बुधवार रात ट्रांसफार्मर चोरी करते दो बदमाशों को बिजली कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस, दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। दिनभर चले घटनाक्रम में शाम को उस समय मोड़ आया, जब मेडिकल पुलिस ने जेई को तहरीर बदलकर अज्ञात में देने को कहा। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। बुधवार रात तीन बदमाशों ने जागृति विहार एक्सटेंशन में 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया। बदमाशों ने तारों को बांधा तो फीडर पर ट्रिपिंग आ गई। तुरंत बिजली कर्मियों ने सूचना पुलिस को दी और लाइनमैन, जेई पेट्रोलिंग के लिए निकल लिए। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने बताया लाइनमैन पंकज, जॉनी, जेई संजय कुमार ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो बदमाशों को प...