बदायूं, फरवरी 7 -- फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी कर तेल व कॉपर का तार बेचने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के तीन साथी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। यह सभी बदमाश बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद के रहने वाले हैं। बदायूं में घूमकर ट्रांसफार्मर चोरी कर उनका तेल और कॉपर बेचने का काम करते हैं। पांचों बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फैजगंज बेहटा थाना पुलिस गुरुवार रात आसफपुर रोड स्थित सिसरका और पिपरिया गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक डीसीएम आती दिखाई दी, तो पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। जैसे ...