पाकुड़, दिसम्बर 19 -- ट्रांसफार्मर चुराने आया चोर बाइक छोड़ कर भागा महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव स्थित उच्च विद्यालय के बगल से बुधवार देर रात बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने का भनक लगते ही ग्रामीणों ने हो हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों की हंगामा सुनकर एक बाइक को छोड़कर दूसरे बाइक में चढ़कर भाग निकला। ग्रामीणों के अनुसार दो बाइक था। जैसे ही लोगों को आते हुए देखा एक बाइक को छोड़ कर दूसरे बाइक से चोर भाग निकला। ग्रामीणों ने बाइक संख्या जेएच 16एच-7407 को अपने कब्जे में रखा था। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में ग्रामीण सलिल कुमार मंडल, रबीउल शेख, अर्जुन कुमार भगत, शासु भगत, सादेकुल शेख के अलावे अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 दिनों में गांव के विभ...