पिथौरागढ़, अगस्त 6 -- थल। सत्यालगांव बस स्टेशन के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बुधवार को ट्रांसफार्मर में खराबी आने से क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लेकर पुल तिराहा तक की बिजली गुल हो गई है। स्थानीय दुकानदार भुवन भट्ट ने बताया कि लाइट के चले जाने से उनके डीप फ्रिज में रखी आइसक्रीम पिघलनी शुरू हो गई है। अगर जल्द ही विद्युत की आपूर्ति नही हुई तो उन्हें काफी नुकसान हो जाएगा। यूपीसीएल उपखण्ड गोचर के अवर अभियंता नवल निखुर्पा ने बताया कि ट्रासफार्मर को शाम तक ठीक कर दिया जाएगा,उसके बाद विद्युत आपू्ति होगी। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...