संभल, दिसम्बर 12 -- बबराला थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद अभी तक न तो इसकी मरम्मत हुई है और न ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लगातार अंधेरे में रहने और खेती-किसानी प्रभावित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना विद्युत विभाग के जेई को तीन दिन पहले ही दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सरकार ने 24 घंटे के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दे रखा है, इसके बावजूद बिजली विभाग का अमला लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बाघऊ गांव में कई उपभोक्ता एवं ट्यूबवेल इसी ट्रांसफार्मर से जुड़े हुए हैं। बिजली ...