हाजीपुर, जून 30 -- पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के अजहजपुर चांद पंचायत एवं अन्य गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से किसानों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। ऐसे तीन गांव है,जहां ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के किसानों को धान की खेत में पटवन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के अजीजपुर चांदे, हेलनमा, सिघवा मोड़ और सिंघवा के तीन ट्रांसफार्मर बीते एक माह से खराब है। जिसके कारण किसानों धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि धान का बीज तैयार है। खेत में सही तरीके से पानी नहीं होने के वजह से किसान चितिंत है। उपभोक्ता लाभुक किसानों के द्वारा स्थानीय लाइन मैन और बिजली विभाग के जेई को दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराया गया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है...