गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। क्षेत्र के ग्राम सभा उसियां के मोती नगर बस्ती में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है। शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। इस कारण लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। बस्ती के लोगों का आरोप है कि इस समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग से शिकायत की गई लेकिन अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगा। बिजली विभाग भदौरा के उपखंड के अवर अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...