आरा, सितम्बर 6 -- तरारी, संवाद सूत्र। सारा के वार्ड 13 में बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं ने शनिवार को पीरो विद्युत कार्यालय के समक्ष रोष जताया। रोष जताने वाले उपभोक्ताओं का नेतृत्व कर रहे चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि बीते दो सितंबर से ही सारा के वार्ड 13 में लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर जल कर खराब हो गया है। पांच दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। उपभोक्ताओं की ओर से विद्युत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व आरा सांसद से तरारी विधायक तक बार-बार गुहार लगाई गई, लेकिन सभी ने समस्या को नजरअंदाज किया। मजबूरन शनिवार को तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने पीरो स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यालय में ताला बंद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...