रामगढ़, जून 30 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नईसराय में पिछले दिनों 200 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इस कारण 50 से अधिक परिवार के यहां अंधेरा छा गया। इनवर्टर वगैरह बिजली के सभी सहायक उपकरण जवाब दे गए गए थे। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही थी। इसकी सूचना जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दी गई। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के तहत बिजली विभाग के रामगढ़ अधीक्षण अभियंता से संपर्क साधते हुए तत्काल 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसके बाद महज 36 घंटे में ही लोगों को बिजली मिलनी शुरू हो गई। ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन रविवार को जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व उनका जोरदार स्वागत छावनी परिषद रामगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल की अगुवाई में बुके देकर और माला पह...