सोनभद्र, फरवरी 2 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के मुनगाडीह खरवारी टोला में एक साल से ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद जबरदस्ती बिजली बिल वसूलने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही मनमानी नहीं रोकी गई तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण उपेंद्र कुमार ने बताया कि 16 केवी का ट्रांसफार्मर एक साल से खराब है। विभाग को कई बार सूचना दिया गया। टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपूर्ती बंद होने से ग्रामीणों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। वहीं पेयजल एवं इलेक्ट्रानिक सुविधा सब शोपीस बने हुए हैं। इसके बाद विभाग की तरफ से बिजली का बिल वसूला जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया ह...