बदायूं, अगस्त 20 -- शहर में बिजली संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने व लोकल फॉल्ट होने से मोहल्लों की बिजली गुल हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत करने के बाद अधिकारी बिजली संकट से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। शहर में गन्ना दफ्तर में लगा ट्रांसफार्मर सोमवार रात 12 बजे धमाके के साथ फुंक गया। जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा मधुवन कॉलोनी,डीएम रोड लगे ट्रांसफार्मरों में ओवरलोडिंग के कारण तकनीकी खराबी आ गई। उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना कार्यशाला उपकेंद्र पर दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारी मधुवन कॉलोनी व डीएम रोड पर फॉल्ट दुरुस्त कर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद ट्रांसफार्मरों में फिर फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होते ही मोहल्ले की बिजली गुल हो गई...