लखनऊ, मई 1 -- नोट-बरेली के विशेष ध्यानार्थ -मुख्य अभियंता को चार्जशीट, बरेली का है मामला -पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए कार्यवाही के आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने तथा अनुरक्षण कार्यो में लापरवाही पर ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता को निलम्बित करने तथा मुख्य अभियंता को चार्जशीट देने का निर्णय लिया गया है। यह अभियंता बरेली में तैनात हैं। इन पर कार्रवाई के निर्देश गुरुवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। शक्ति भवन में हुई इस बैठक में नवाबगंज (बरेली) में 40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने पर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बरेली ट्रांसमिशन-।। के अधिशाषी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता...