कन्नौज, सितम्बर 25 -- गुरसहायगंज,संवाददाता। एक किसान के नलकूप का बिजली ट्रांसफार्मर चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके पुर्जे चोरी करके ले गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसान ने कोतवाली से लेकर एसपी तक फरियाद की। लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। तब उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम दहिरापुर निवासी अंकित यादव ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 27 अगस्त की रात में किसी समय उसकी समर सेबल के ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरों ने चुरा लिए। और पोल से ट्रांसफार्मर गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना थाने पर दी। लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन इसके बाबजूद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। तब उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ...