बुलंदशहर, अगस्त 13 -- पावर कॉरपोरेशन में अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। अब शिकारपुर क्षेत्र में निलंबित जेई गांव नगला पैंठ में रखे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए पहुंचे। निलंबित जेई के पहुंचने पर हंगामा हो गया। आरोप है कि जेई अवैध रूप से ट्रांसफार्मर हटवाकर 25 केवीए का रखवाना चाहते हैं। जबकि जुलाई महीने के आखिरी दिनों में लापरवाही बरतने पर जेई को निलंबित करते हुए डिबाई खंड में संबद्ध किया था। अफसरों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पावर कॉरपोरेशन में राजस्व वसूली, झटपट पोर्टल पर कनेक्शन समेत विभिन्न मामलों को को लेकर चित्सौन बिजलीघर पर तैनात रहे जेई विजय शंकर को 30 जुलाई को निलंबित कर दिया था। साथ ही डिबाई डिवीजन में संबद्ध कर दिया था। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को चित्सौन बिजलीघर से जुड़े गांव नगला पैंठ में निलंबित जेई व...