बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- । ईजु मौजपुर गांव में घर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाइक जलने से नाराज ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराने की मांग की। साथ ही एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। गांव निवासी अमित शर्मा ने बताया कि गांव में 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जो स्थानीय निवासी दारा सिंह के मकान से बिल्कुल सटा हुआ है। बुधवार की शाम को शॉर्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसकी लपटों में आकर बाइक जल गई। ऐसे में ग्रामीणों को फिर से इस तरह का हादसा होने का डर है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी ट्रांसफार्मर और घर के ऊपर से गुजर रही 11केवी की लाइन शिफ्ट करने के लिए पावर कारपोरेशन में प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इस दौरान धारा, विनोद ...